Posts

Showing posts from 2020

What is System Software

सिस्‍टम सॉफ्टवेयर क्‍या होते हैं - What is System Software  सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो आपके कंप्‍यूटर के हार्डवेयर को Manage और Control करते हैं और इन्‍हीं की वजह से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)  कंप्‍यूटर  में चल पाते हैं या आप उस पर काम कर पाते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) का सबसे सरल उदाहरण के आपका  ऑपरेटिंग सिस्‍टम  यानी आपकी विंडोज जो भी आप इस्‍तेमाल कर रहे होगें यह ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) है जो आपके पूरे  कंप्‍यूटर   को मैनेज करने का काम करता है आपको वो सारी सुविधायें उपलब्‍ध कराता है, जिससे आप सुचारू रूप से अपने कंप्‍यूटर को चला पायें, संक्षेप में सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का एक समूह है, सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) के और भी कई उदाहरण हैं - ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) ऑपरेटिंग सिस्‍टम ही वह जरिया है जिसकी सहायता से हम अपनी बात  कंप्‍यूटर हार्डवेयर   तक पहुॅचा पाते हैं या हार्डवेयर को कमांड दे पाते हैं। ऑपरेटिंग सिस्‍टम हार्डवेयर और हमा...

Types of Software or Computer

Image
सॉफ्टवेयर के प्रकार - Types of Software or Computer  कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं।  सिस्‍टम  सॉफ्टवेयर ( system software ) एप्लिकेशन  सॉफ्टवेयर (Application software) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility software) सिस्‍टम  सॉफ्टवेयर ( system software ) सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो आपके कंप्‍यूटर के हार्डवेयर को Manage और Control करते हैं और इन्‍हीं की वजह से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)  कंप्‍यूटर  में चल पाते हैं या आप उस पर काम कर पाते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) का सबसे सरल उदाहरण के आपका ऑपरेटिंग सिस्‍टम यानी आपकी विंडोज जो भी आप इस्‍तेमाल कर रहे होगें, संक्षेप में सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का एक समूह है, सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) के और भी कई उदाहरण हैं -  ऑपरेटिंग सिस्‍टम (Operating System) असेम्‍बलर (Assambler) कम्‍पाइलर (Compiler) इंटरप्रेटर (Interpreter) एप्लिकेशन  सॉफ्टवेयर (Application software) एप्लिकेशन सॉफ्टवेय...

What Is Central Processing Unit

Image
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है - What Is Central Processing Unit in  कंप्‍यूटर की संरचना (Computer Architecture)   में  सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)  केेन्‍द्र में रहता है  इनपुट यूनिट (Input unit)  द्वारा डाटा और निर्देशों को  कंप्‍यूटर में एंटर किया जाता है और इसके बाद  सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)  डाटा को प्रोसेस करता है और आपको आउटपुट देता है, डाटा को प्रोसेेस करनेे में यह अपने दो भागोंं की मदद लेता है  अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit ) और कंट्रोल यूनिट (Control Unit) - प्रोसेसिंग से पहले  प्राइमरी मेमोरी (Primary memory  में जो डाटा होता है और जो निर्देश होते हैं वह अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट में ट्रांसफर हो जाते हैं और वहां पर उनकी प्रोसेसिंग का कार्य होता है Arithmetic logic unit (ALU) से जो परिणाम मिलते हैं उनको प्राइमरी मेमोरी में ट्रांसफर कर दिया जाता है और प्रोसेसिंग समाप्त होने के बाद में  प्राइमरी मेमोरी (Primary memory)  में जो डा...

Types of Computer based on Size

Image
आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer based on Size)  1.  माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer) माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer) वह कंप्‍यूटर होते हैं जिन्‍हें आराम से डेस्‍क पर रखा जा सकता है, छोटे कंप्‍यूटरों का विकास 1970 में माइक्रो प्रोसेसर के अविष्कार के साथ हुआ, माइक्रो प्रोसेसर आने से सस्ते और आकार में छोटे कंप्‍यूटर बनाना संंभव हुआ, इन कंप्यूटर्स को पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer ) भी कहते है, माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer) में डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप, पामटॉप, टैबलेट पीसी और वर्कस्टेशन आते हैं 2.  मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer) मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer) अाकार और क्ष्‍ामता में माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer) से बडे होते हैं, सबसे पहला मिनी कंप्यूटर 1965 में तैयार किया था, इसका आकार किसी रेफ्रिजरेटर के बराबर था, जहां एक ओर पर्सनल कंप्‍यूटर यानि माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer) में एक C.P.U. होता है वहीं मिनी कंप्यूटर्स में एक से अधिक C.P.U. होते है और मिनी कम्प्यूटर (Mini Computer) पर एक साथ एक से अधिक व्यक्ति कार्य ...

Computer classification based on work method

Image
कार्य पद्धति आधार पर कंप्‍यूटर का वर्गीकरण (Computer classification based on work method) एनालॉग कंप्यूटर क्या है (What is analog computer) इस श्रेणी में वे कंप्यूटर आते है जिनका प्रयोग भौतिक इकाइयों दाब, तापमान, लंबाई, गति आदि को मापने में किया जाता है, चलिये थोडा और समझते हैं, बात करते हैं मौसम विज्ञान की आपको हवा का दबाब, वातावरण मेें नमी या बारिश कितनी हुई या आज का सबसे कम या सबसे ज्‍यादा तापमान कितना था इन सब के आंकडें इकठ्ठा करने के लिये एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer) बनाये गये हैं वर्षामापी (रेन गेज) - इससे किसी विशेष स्थान पर हुई वर्षा की मात्रा नापी जाती हैं, 2 आर्द्रतामापी (हाइग्रोमीटर) - इससे वायुमण्डल में व्याप्त आर्द्रता नापी जाती है, एनिमोमीटर - इससे वायु की शक्ति तथा गति को नापा जाता है, यानि यह सब एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer) भौतिक आंकडों को इकठ्ठा करते हैं  डिजिटल कंप्यूटर क्या है (What is Digital Computer) डिज़िटल कम्प्यूटर (Digital Computer) वह कंप्‍यूटर होते हैं जिन्‍हें आप आमतौर पर प्रयोग करते हैं अपने घरों में, कार्यालयों में, जिसमें डिजि...

Generation of computer

Image
पहली पीढ़ी के कंप्यूटर - First Generation computer   Timeline - 1942-1955 इस पीढी के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब (Vacuum Tube) का प्रयोग किया जाता था, जिसकी वजह से इनका आकार बहुत बडा होता था और बिजली खपत भी बहुत अधिक होती थी। यह ट्यूब बहुत ज्यादा गर्मी पैदा करते थे। इन कंम्यूटरों में ऑपरेंटिग सिस्टम नहीं होता था, इसमें चलाने वाले प्रोग्रामों को पंचकार्ड में स्टोर करके रखा जाता था। इसमें डाटा स्टोर करने की क्षमता बहुत सीमित होती थी। इन कंप्यूटरों में  मशीनी भाषा (Machine language)  का प्रयोग किया जाता था।  दूूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर - First generation computer  Timeline - 1956-1963 दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब की जगह ट्रांजिस्टर ने ले ली। ट्रांजिस्टर वैक्यूम ट्यूब से काफी बेहतर था। इसके साथ दूसरी पीढी के कंप्‍यूटरों में  मशीनी भाषा (Machine language)  के बजाय  असेम्बली भाषा (Assembly language)  का उपयोग किया जाने लगा, हालांं‍कि अभी भी डाटा स्‍टोर करने के लियेे पंचकार्ड का इस्‍तेेमाल किया जाता था त...