All Run Commands for Window 7 (Window XP)


         All Run Commands for  Window 7

क्‍या आप जानते हैं कि विंडोज में रन कमांड बॉक्‍स विंडोज 95 में जोडा गया था और तब से लेकर अब तक विंडोज के हर वर्जन के साथ यह रन कमांड बॉक्‍स दिया जा रहा है। अगर आप विंडोज के रन कमांड जानते हैं तो आप दूसरों की नजर में प्रोफेशनल दिखाई देगें, वजह यह है कि रन कमांड बॉक्‍स में विंडोज के किसी प्रोग्राम का केवल नाम टाइप करने से ही उस प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर को स्‍टार्ट किया जा सकता है, इसके लिये आपको उस प्रोग्राम को खोजना नहीं पडता है, यही कारण है कि इसे विंडोज से अभी तक हटाया नहीं गया है 


कैसे चलायें रन डॉयलॉग बॉक्‍स  -

रन डॉयलॉग बॉक्‍स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से विंडोज लोगो-बटन के साथ R प्रेस कीजिये या यह स्‍टैप फॉलो कीजिये - Start - All Programs - Accessories -Run. इससे रन डॉयलॉग बॉक्‍स खुल जायेगा जो कुछ इस तरह का होता है - 


कैसे यूज करें रन कमांड - 

रन डॉयलॉग बॉक्‍स को ओपन करने के बाद एक छोटा सा कीवर्ड या कमांड टाइप करने से आप कोई भी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर ओपन कर सकते हैं, उदाहरण के लिये अगर आपको कैलकुलेटर ओपन कराना है तो आपको रन डॉयलॉग बॉक्‍स में केवल Calc टाइप करना होगा अौर एंटर करना होगा। इसके लिये आपको यह खोजने की जरूरत नहीं कि विंडोज के किस मेन्‍यू या किस फोल्‍डर में कैलकुलेटर दिया गया है, इसी तरह विंडोज के कई सारे सॉफ्टवेयर रन कमांड से खोले जा सकते हैं, जिसकी पूरी लिस्‍ट हिंदी में नीचे दी गयी है -

वर्ड पैडwrite
विंडोज मीडिया प्लेयरwmplayer
विंडोज़ एक्सप्लोररexplorer
वॉल्यूम मिक्सरsndvol
यूटिलिटी मैनेजरutilman
टास्क मैनेजरtaskmgr
सिस्टम प्रॉपर्टीजsysdm.cpl
स्टिकी नोटstikynot
साउंड रिकॉर्डरsoundrecorder
स्निप्पिंग टूलsnippingtool
स्क्रीन रेसोलुशनdesk.cpl
रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शनmstsc
रजिस्ट्री एडिटरregedit
प्रोग्राम्स एंड फीचर्सappwiz.cpl
प्रॉब्लम स्टेप्स रिकॉर्डरpsr
प्रिंट मैनेजमेंटprintmanagement.msc
पावर ऑप्‍शनpowercfg.cpl
परफॉरमेंस आप्‍शनsystempropertiesperformance
पेन्‍टmspaint
ऑन-स्क्रीन कीबोर्डosk
नोटपैडnotepad
नेटवर्क कनेक्शनncpa.cpl
माउस कंट्रोलmain.cpl
मैथ इनपुट पैनलmip
मैग्‍नीफायरmagnify
इंटरनेट आप्‍शनinetcpl.cpl
इंटरनेट एक्सप्लोररiexplore
गूगल क्रोमchrome
फ़ायरफ़ॉक्सfirefox
फ़ॉन्ट व्‍यूअरfontview
इवेंट व्यूअरeventvwr.msc
एसे ऑफ़ एक्सेस सेंटरutilman
डिस्क मैनेजमेंटdiskmgmt.msc
डिस्क डीफ्रेग्मेंटरdfrgui
डिस्‍क क्‍लीनअपcleanmgr
डिवाइस मैनेजरhdwwiz.cpl
डेट और टाइमtimedate.cpl
कंट्रोल पैनलcontrol
कंप्यूटर मैनेजमेंटcompmgmt.msc
कमांड प्रांप्टcmd
करैक्टर मैपcharmap
कैलक्यूलेटरcalc
ऐड हार्डवेयर विज़ार्डhdwwiz
ओपन पिक्‍चर फ़ोल्डरpictures
डाक्यूमेंट्स फोल्डरdocuments
डाउनलोड फोल्डरdownloads
शटडाउन विंडोजshutdown
रीस्‍टार्ट विंडोजshutdown -r
लॉग ऑफ logoff
फोटोशॉपphotoshop
एम एस वर्डwinword.exe
एम एस एक्‍सलexcel.exe
एम एस पावर पाइंटpowerpnt.ex

Comments

Popular posts from this blog

What is Full Form Of Computer

Computer classification based on work method

What is Computer Hardware